Sbi Prime Credit Card के फायदे और नुकसान

SBI प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे डिटेल्स जानकारी 
SBI PRIME CREDIT CARD फीस 
इस कार्ड की फीस 2999+GST 3539/-
लेकिन इसके सामने आपको 3000 का वाउचर मिलेगा जो बाटा, pantaloons, Aditya Birla Fashion, Shoppers Stop and Yatra.com इनमे से किसी एक का आप यूज कर सकते है ।
रिन्यूअल फीस भी 2999+gst है लेकिन आप कार्ड से एक साल में 3 लाख रुपए का ट्रांसक्शन करते है तो आपको फीस रिफंड मिल जाती है 

अब इस कार्ड के फायदे :- इस कार्ड से आप डाइनिंग, ग्रोसरी और मूवी पर यूज करते है तो आपको 100 पर 10 रिवार्ड्स प्वाइंट मिलेंगे जिसकी वैल्यू 4 प्वाइंट = 1 रुपए होता है
क्रेडिट कार्ड को यूज करने का सबसे बड़ा फायदा कोई भी सामान खरीदो और उसका भुगतान लगभग 50 दिन बाद करना रहता है 1-30 के बीच जो खरीदोगे उसका भुगतान 20 को करना रहता है।

वीडियो लिंक - https://youtu.be/00hhhD7gYc8?si=w2EMUMwvGcI_oJda


यदि आप इस कार्ड से हर तीन महीने में 50 हजार रूपए खर्च करते है तो आपको 1000 रुपए का पिज्जा हट का वाउचर मिलेगा मतलब आप साल में 4 हजार का पिज्जा खा सकते है 
इस कार्ड से आप 5 लाख का ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 7000 का yatra.com और pantaloons का वाउचर मिलेगा 

इस कार्ड पर आपको Trident Privilege Membership मिलेगी लेकिन 30 जून के बाद आप उसे नही कर सकते 
Club Vistara Membership aur lounge access भी मिलेगा और आप जितना भी स्पेंड करेंगे तो उस पर आपको 100 पर 2 रिवार्ड्स प्वाइंट मिलेंगे 
Credit Card के नुकसान 
यदि 3 लाख का स्पेंड नही हुआ तो रिन्यूअल चार्जेस लग जायेगा

पेमेंट टाइम पर नहीं हुआ तो बहुत प्रकार के चार्जेस लग जाते है जैसे फाइनेंस चार्ज, लेट फीस, इंटरेस्ट चार्ज, EMI के जाल और बिना ज़रूरत का सामान खरीद लेना 

अंत में ये ही कहना चाहता हु की यदि आप कार्ड को ठग से यूज करे तो नुकसान नहीं है फायदा ही है लेकिन कार्ड होने के बाद इंसान का खर्चे पर कंट्रोल नही रहता है जिसका खामियाजा बिल का भुगतान करतें समय पता चलता है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.