SBI Credit Card Rewards Point

sbi credit card के रिवार्ड्स प्वाइंट के बारे में कैसे दिखे और कैसे रिडीम करे।
सबसे पहले आप अपना sbi credit card का application ओपन करेंगे
आपका जो पासवर्ड हो वो डाल कर login कर लेंगे 
थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे की साइड में आपको दिखेगा आपके पास कितने रिवार्ड्स प्वाइंट है 


आपको पता होना चाहिए रिवार्ड्स प्वाइंट की वैल्यू कितनी है इसमें 4 रिवार्ड प्वाइंट = 1 रुपया होता है और ये रिवार्ड्स प्वाइंट 2000 के गुणक में रिडीम होगा मतलब 42000 के बाद 44 हजार 43K नही होगा

रिवार्ड्स प्वाइंट को रिडीम करके अपने आउटस्टैंडिंग को क्लियर कर सकते है लेकिन इसके लिए या आपको या तो मेल करना पड़ेगा या आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी
मेल करने के लिए आपको ऑनलाइन सर्विस में मेलबॉक्स पर क्लिक करके रिवार्ड्स प्वाइंट पर क्लिक करके मेल भेज देंगे इसके बाद 7 days के अंदर रिडीम हो जायेगा
कस्टमर केयर से भी बात करके आप रिडीम करवा सकते है इसके लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है जो आपको स्क्रीन पर जो दिख रहा है उसमे 1860 से शुरू होने वाले नंबर चार्जेबल है और अपना std कोड लगाके 39020202 पर कॉल कर लेवे जो टोल फ्री है वहा आप अपने रिवार्ड्स प्वाइंट रिडीम करवा सकते है 
रिवार्ड्स पॉइंट रिडीम करने की 99+gst फीस लगेगी जो आपके कार्ड में अलग से लगेगी और अगले स्टेटमेंट में adjusted हो जायेगी इस प्रकार आप अपना रिवार्ड्स पॉइंट रिडीम करवा सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.