बचत करे 100 रुपए और पाए 21 लाख।

बचत करे 100 रुपए और पाए 21 लाख।

आप भी यदि बढ़ती टेक्नोलॉजी के युग में अपने आप को अपग्रेड नही किया तो आने वाले समय में आपके पास पछतावे के सिवाय कुछ नहीं होंगे।

इसलिए आज ही संभाल जाइए और आने वाली और आई हुई जिम्मेदारियां से निपटने के लिए आज से ही आपको कड़ी मेहनत के साथ साथ कुछ सेविंग भी करनी होगी अन्यथा आप कुछ नही कर सकती।

यदि आप आज से 100 रुपए की बचत प्रतिदिन करते है तो आपको आने वाले समय में आपको लाखो रुपयों का फंड इक्ठा कर सकते है और उस समय आपने बच्चों की पढ़ाई, शादी, और खुद का बुढ़ापा सवार सकते हैं लेकिन आज से 25 वर्ष बाद का सोचने वाला ही ये कर सकता हैं।

भविष्य संवारने के लिए आप छोटी छोटी बचत करके लाखो इक्ट्ठा कर सकते हैं।

सेविंग प्लान के हिसाब से सबसे शानदार और दमदार प्लान है एलआइसी का जीवन लाभ

आप इसमें प्रतिदिन के हिसाब से 100 रुपए जमा करे अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं।

इसके लिए आपको एलआइसी की पॉलिसी लेनी होगी जिसके लिए आप मुझसे भी संपर्क कर सकते है।

यह एलआइसी का जीवन लाभ प्लान है जिसकी तालिका नंबर 936 है ।

इस प्लान में आपको 8 लाख का प्लान लेना होगा और  प्रीमियम भुगतान की अवधि 16 वर्ष और मैच्योरिटी  25 वे वर्ष में होती हैं।
प्रीमियम का भुगतान 100 रुपए प्रति दिन के हिसाब से कर सकते है लेकिन एज की वजह से थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है ।
प्रथम वर्ष के लिए प्रिमियम 
सालन - 37852/- 
हर छः महीने से - 19118/- 
हर तिमाही से - 9656/- 
हर महीने - 3219/- रुपए रहता है 

दूसरे वर्ष से 16 वे वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान 
सालन - 37037/- 
हर छः महीने से - 18707/- 
हर तिमाही से - 9448/- 
हर महीने - 3149/- रुपए रहता है 
आप इनमे से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है ( महीने, तिमाही, छमाही और सालाना)
इस प्रकार आपका कुल पैसा 5,93,407/- जमा हो जायेगा इसके सामने आपको पूरे 21 लाख रुपए मिलेंगे वो भी टैक्स फ्री।
यदि ये सब समझ में नही आया तो आप नीचे दिए हुए वीडियो पर क्लिक करके पूरा सुन सकते है ।


इसके साथ साथ आपको जीवन सुरक्षा कवरेज भी दिया जाता हैं जो नॉर्मल कवरेज 8 लाख का रहता है और एक्सीडेंट कवरेज 16 लाख का रहता है।
नीचे सारणी के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.