PF का पैसा निकालना हुआ आसान।

PF का पैसा निकालना हुआ आसान।
नमस्कार दोस्तो, यदि आप कही भी काम करते है और उसके एवज में आपको सैलरी मिलती है और उस पर आपका PF कटता है तो वो PF का पैसा कैसे उठाना है ।
PF में जितना पैसा आपका कटता है उतना पैसा कंपनी भी जमा करवाती है और उस पर ब्याज हर 3 महीने में सरकार डिसाइड करती है अभी फिलहाल 7.1% ब्याज दिया जा रहा है।

आपका PF जब से चालू होता है तब आपको UAN नंबर दिया जाता है जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है इस UAN नंबर को एक्टिवेट करना जरूरी है तभी अब सारी डिटेल्स देख सकते है ।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ को वेबसाइट पर जाना होगा ।
वहा पर आपको services का हेड मिलेगा उस पर क्लिक करने पर For Employees का टैब दिखेगा इस पर क्लिक करने पर कुछ ऐसा इंटरफ्रेस दिखेगा।
इसमें services के अन्दर Member UAN/Online Services (OCS/OTCP) पर क्लिक करेंगे तब कुछ ऐसा दिखेगा - 
राइट साइड सबसे नीचे Important Links के नीचे ACTIVE UAN पर क्लिक करना होगा -
इसमें आपको ये फॉर्म भरना होगा जैसे UAN, AADHAAR, NAME, DATE OF BIRTH, MOBILE NUMBER AUR CAPTCHA डाल के सबमिट करना होगा फिर ओटीपी आएगा और उसको कन्फर्म करना होगा ।
तब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे पासवर्ड होगा और UAN नंबर अपना यूजर id होगा।


यदि आपके Name, gender, date of birth, parent name, relationship, marital status, date of joining, date of leaving, nationality aur Aadhar इन सबमें से कोई भी करेक्शन करना है तो पहले ऑफलाइन होता था लेकिन अब ऑनलाइन होगा UAN ko login करके उसमे joint declaration देना होगा और यूज डॉक्यूमेंट पीडीएफ में अपलोड करना होगा।

मेजर चेंज है तो आपको 3 डॉक्यूमेंट लगाना होगा और माइनर चेंज है तो आपको कोई 2 डॉक्यूमेंट लगाना होगा।

अलग अलग चेंजेज के अलग अलग डॉक्यूमेंट लगते है ।
इसकी लिस्ट में नीचे लगा रहा हु वहा से भी देख सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.